Nimi Mock Test

ITI के छात्र / प्रशिक्षणार्थी Nimi Online Testing सुविधा का उपयोग nimionlinetesting.in पर करे। यह आत्म-मूल्यांकन के लिए एक अच्छा उपकरण है, यह छात्रों को (CBT Exam) कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया के लिए तैयार होने में भी मदद करेगा। Nimi Online Learning Portal - nimilearningonline.in ITI Mock Test, Online CBT Exam, E-books Download की सुविधा यहाँ पर उपलब्ध करवाई गई है।

NIMI ONLINE LEARNING PORTAL

👉सभी CTS ट्रेड के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट  

👉सभी CTS ट्रेड के लिए CBT परीक्षा पैटर्न डेमो परीक्षा   

👉सभी CTS ट्रेड की बुक्स डाउनलोड करे 

👉सभी CTS ट्रेड का सेलेबस डाउनलोड करे


Nimi Mock Test App For ITI Student

DGT के निर्देशानुसार सभी ट्रेड्स के छात्र / प्रशिक्षणार्थी को Nimi Mock Test App में  Registration अनिवार्य रूप से करना होगा। और अपनी ट्रेड के अनुसार ऑनलाइन मॉक टेस्ट लगाना होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों और प्रशिक्षकों के पाठ्यक्रम, वीडियो पाठ, प्रश्न बैंक, मॉक टेस्ट और ई-लर्निंग सामग्री के साथ एक एकीकृत ऑनलाइन शिक्षण संसाधन वेबसाइट https://bharatskills.gov.in/ के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही प्रशिक्षणार्थी को Nimi Mock Test एप्प डाउनलोड करनी होगी। यह एक मोबाइल फ्रेंडली एप्लिकेशन है जो Google Play Store पर भी उपलब्ध है। आप बिना रजिस्ट्रेशन के भी http://ncvtonline.com/ से अपनी ट्रेड के अनुसार मॉक टेस्ट लगा सकते है। 

Nimi Mock Test App में  Registration कैसे करे

  • सबसे पहले Google Play Store से Nimi Mock Test App डाउनलोड करे।
  • Nimi Online Mock Test App खुलने पर LOG IN पेज आएगा निचे से SING UP पर  क्लिक करे।
  • निम्न विकल्प खुलेंगे - CTS STUDENT, CITS STUDENT, APPRENTICE, TRAINER, OTHER यहां से आईटीआई के नियमित विद्यार्थी CTS चुने
  •  SING UP पेज में अपना नाम, ईमेल, Mobile No, Registration No./एनरोल नंबर, ट्रेड, स्टेट का चुनाव कर पूरा करे। 
  • इसके बाद अपने ईमेल एवं फ़ोन नंबर से nimi mock test login कर निमि मॉक टेस्ट लगा सकते है।
Nimi Mock Test App Download

 ITI Online Mock Test

  • इलेक्ट्रीशियन थ्योरी ऑनलाइन टेस्ट 
  • एम्प्लॉयबिलिटी स्किल ऑनलाइन टेस्ट 
  • कार्यशाला गणना विज्ञान ऑनलाइन टेस्ट