सूचना सहायक (information assistant) प्रश्नोत्तर
सूचना सहायक (information assistant) IA Exam 2018 (Exam Date :- 12-05-2018)
टेस्ट सीरीज सेट-1
1. मजार-ए-फखरी निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) डूंगरपुर
(4) सवाई माधोपुर
Ans=3
2. निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान में पेटेन्ट सूचना केन्द्र (PIC) की स्थापना की गई?
(1) 1998
(2) 1999
(3) 2000
(4) 2002
Ans=1
3. राजस्थान सरकार द्वारा लाँच किए गए वनस्टॉप सोल्युशन का नाम क्या है, जो स्टार्टअप वेंचर कैपिटलिस्ट के लिए हैं?
(1) istart
(2) business start
(3) money start
(4) Rajasthan support
Ans=1
4. राजस्थान सरकार की ईमेल सेवा का क्या नाम है, जो कि यूजर्स को उनके ई-मेल एड्रेस क्षेत्रीय भाषाओं में व हिन्दी में बनाने की सुविधा देती है?
(1) HindiBhashaMail
(2) RajMail
(3) MeriBhashaMail
(4) RajMail
Ans=2
5. राजस्थान का कौन-सा लोक नाट्य "मेरु नाट्य” के नाम से जाना जाता है?
(1) भवाई
(2) ख्याल
(3) गवरी
(4) तमाशा
Ans=3
6. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है? प्रजामण्डल संस्थापक (A) सिरोही गोकुल भाई भट्ट (B) करौली त्रिलोक चंद माथुर (C) जैसलमेर मीठालाल व्यास (D) अलवर लादाराम व्यास
(1) (1)
(2) (2)
(3) (3)
(4) (4)
Ans=4
(7) निम्न में से कौनसा क्षेत्र मीरा पुरस्कार से संबंधित है?
(1) साहित्य
(2) गायन
(3) चित्रण
(4) हस्तशिल्प
Ans =1
(8) जहाँ प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से मिट्टियों का नवीनीकरण होता है, वह क्षेत्र है -
(1) भाबर प्रदेश
(2) तराई प्रदेश
(3) बांगर प्रदेश
(4) खादर प्रदेश
Ans=4
(9) 'हुरड़ा सम्मेलन' का आयोजन निम्न में से किस वर्ष किया गया?
(1) 1732 ईस्वी
(2) 1733 ईस्वी
(3) 1734 ईस्वी
(4) 1735 ईस्वी
Ans=3
(10) कटे हुए कान तथा 'जटा' निम्न में से किसका परिचयात्मक प्रतीक होते हैं?
(1) गुर्जर
(2) औघड़ जोगी
(3) रावल जोगी
(4) मीना
Ans=2
(11) कर्नल जेम्स टॉड ने हिन्दू ओलम्पस' किसे कहा है?
(1) टॉडगढ़
(2) ऊपरमाल का पठारी भाग
(3) माउण्ट आबू
(4) उत्तर - पश्चिमी मरूस्थल
Ans=3
(12) पीपलपन्ना हैं -
(1) स्त्रियों के सिर का आभूषण
(2) स्त्रियों के कान का आभूषण
(3) स्त्रियों के गले का आभूषण
(4) स्त्रियों के कमर का आभूषण Ans=2
(13) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई?
(1) 1979
(2) 1964
(3) 1961
(4) 1971
Ans=2
(14) निम्न में से कौनसा जिला ‘माही हाई लेवल कैनाल शुद्ध पेयजल प्रोजेक्ट' से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं है?
(1) राजसमन्द
(2) चित्तौड़गढ
(3) उदयपुर
(4) डूंगरपुर
Ans=4
(15) नए बजट के अनुसार राजस्थान में स्लैब व टाइल्स पर लगने वाली GST की दर क्या है?
(1) 18%
(2) 20%
(3) 28%
(4) 32%
Ans=1